नीचे दो कथन दिए गए हैं-

कथन $\mathrm{I}$ : विद्युत चुम्बकीय तरंगे विद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र के द्वारा विक्षेपित नही होती हैं।

कथन II : विद्यत चुम्बकीय तरंग में, विद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र के आयाम एक-दूसरे से $\mathrm{E}_0=\sqrt{\frac{\mu_0}{\varepsilon_0}} \mathrm{~B}_0$ के अनुसार सम्बंधित होते है।

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

     कथन $I$ सत्य है लेकिन कथन $II$ असत्य है।

  • B

     कथन $I$ एवं कथन $II$ दोनों सत्य है।

  • C

     कथन $I$ असत्य है लेकिन कथन $II$ सत्य है।

  • D

     कथन $I$ एवं कथन $II$ दोनो असत्य है।

Similar Questions

एक विधुत चुम्बकीय तरंग का चुम्बकीय क्षेत्र निम्न है:-

$\overrightarrow{ B }=1.6 \times 10^{-6} \cos \left(2 \times 10^{7} z +6 \times 10^{15} t \right)(2 \hat{ i }+\hat{ j }) \frac{ Wb }{ m ^{2}}$

इसके संगत विधुत क्षेत्र होगा ?

  • [JEE MAIN 2019]

निर्वात् से संचरित एक विद्युत-चुम्बकीय तरंग $E = {E_0}\sin (kx - \omega \,t)$से व्यक्त किया गया है, तो निम्न में से कौनसी राशि तरंगदैध्र्य से स्वतंत्र है

विद्युत चुम्बकीय तरंग के कम्पित विद्युत एवं चुम्बकीय सदिश निर्देशित होते हैं

  • [AIPMT 2007]

माना कि लेजर प्रकाश की तीव्रता $\left(\frac{315}{\pi}\right) W / m ^{2}$ है। इस स्त्रोत के संगत $rms$ विधुत क्षेत्र का निकटतम मान $v / m$ की इकाई में निकटतम पूर्णांक में हैं I

$\left(\epsilon_{0}=8.86 \times 10^{-12} C ^{2} Nm ^{-2} ; c =3 \times 10^{8} ms ^{-1}\right)$

  • [JEE MAIN 2020]

विध्यूत चुम्बकीय तरंगो के गुणों के लिये कौन सा कथन सत्य (सही) नहीं है?

  • [AIPMT 2010]