- Home
- Standard 11
- Physics
7.Gravitation
medium
नीचे दो कथन दिये गये है।
कथन $I$ : पृथ्वी के परितः घूमते हुए एक उपग्रह की
कुल ऊर्जा यदि $\mathrm{E}$ हो, तो इसकी स्थितिज ऊर्जा $\frac{\mathrm{E}}{2}$
होगी।
कथन $II$: एक कक्षा में घूमते हुए एक उपग्रह की
गतिज ऊर्जा कुल उर्जा $\mathrm{E}$ के परिमाण के आधे के
बराबर होती है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए।
A
दोनों कथन $I$ व कथन $II$ सही हैं।
B
दोनों कथन $I$ व कथन $II$ गलत हैं।
C
कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सही है।
D
कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ गलत है।
(JEE MAIN-2023)
Solution
Energy of satellite in orbit $E=\frac{- GMm }{2 R }$.
$PE$ of satellite in orbit $U=\frac{-G M m}{R}$
$\Rightarrow U =2 E$
$KE$ of satellite in orbit $K = E – U$
$K =\frac{ GMm }{2 R }=(- E )$
Standard 11
Physics