- Home
- Standard 11
- Physics
7.Gravitation
medium
$10 \,g $ ग्राम द्रव्यमान का कोई कण $100\, kg$ द्रव्यमान तथा $10\, cm$ त्रिज्या वाले एकसमान गोले की सतह पर रखा है। कण को गोले की सतह से अत्यंत दूर (अनन्त) तक ले जाने में गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध कितना कार्य करना पड़ेगा $(G = 6.67 \times {10^{ - 11}}N{m^2}/k{g^2})$
A
$6.67 \times 10^{-9}\, J$
B
$6.67 \times 10^{-10} \,J$
C
$13.34 \times 10^{-10}\, J$
D
$3.33 \times 10^{-10}\, J$
(AIEEE-2005)
Solution
दो द्रव्यमानों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा
$U = \frac{{ – GMm}}{R}$
$U = \frac{{ – 6.67 \times {{10}^{ – 11}} \times 100 \times 10 \times {{10}^{ – 3}}}}{{10 \times {{10}^{ – 2}}}}$
$U = – 6.67 \times {10^{ – 10}}J$
अत: कण को अनन्त तक ले जाने में किया गया कार्य $6.67 \times {10^{ – 10}}\, J$
Standard 11
Physics