यदि $v$ चाल, $r = $ त्रिज्या तथा $g$ गुरुत्वीय त्वरण हो तो विमाहीन राशि होगी
${v^2}/rg$
${v^2}r/g$
${v^2}g/r$
${v^2}rg$
दाब की विमायें निम्न में से किसके तुल्य है
किसी नलिका से बहने वाले द्रव के क्रांतिक वेग $v _{ c }$ की विमाओं को $\left[\eta^{ x } \rho^{ y } r ^{ x }\right]$ से निर्दिप्ट किया जाता है जहाँ $\eta, \rho$ तथा $r$ क्रमश: द्रव का श्यानता गुणांक, द्रव का घनत्व तथा नलिका की त्रिज्या है, तो $x , y$ तथा $z$ क्रमश: मान है
यदि $\varepsilon_{0}$ निर्वात (मुक्ताकाश) की विघुतशीलता हो तथा $E$ वैघुत क्षेत्र हो तो, $\frac{1}{2} \varepsilon_{0} E^{2}$ की विमा होगी
यदि $L,\,\,C$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व, धारिता तथा प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं, तो निम्न में से कौन आवृत्ति की विमायें प्रदर्शित नहीं करेगा
निम्न में एक (अथवा अधिक) जोड़ों की विमायें समान हैं, उन्हें बताइयें