समुच्चय $A =\{1,3,5\}, B =\{2,4,6\}$ और $C =\{0,2,4,6,8\}$ प्रदत्त हैं। इन तीनों समुच्चय $A , B$ और $C$ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा (से) सार्वत्रिक समुच्चय लिए जा सकते हैं ?
$\{1,2,3,4,5,6,7,8\}$
$A \subset\{1,2,3,4,5,6,7,8\}$
$B \subset\{1.2,3,4,5,6,7,8\}$
Howerer, $C \not\subset \{ 1,2,3,4,5,6,7,8\} $
There fore, the set $\{1,2,3,4,5,6,7,8\}$ cannot be the universal set for the sets $A , B$ and $C.$
निम्नलिखित में बतलाइए कि $A = B$ है अथवा नहीं है
$A=\{4,8,12,16\} ; B=\{8,4,16,18\}$
बतलाइए कि निम्नलिखित समुच्चयों में कौन परिमित है और कौन अपरिमित है
$\{x: x \in N$ और $x$ एक अभाज्य संख्या है $\}$
ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से प्रत्येक कथन सत्य है या असत्य है। यदि सत्य है, तो उसे सिद्ध कीजिए। यदि असत्य है, तो एक उदाहरण दीजिए।
यदि$A \not\subset B$ तथा $B \not\subset C,$ तो$A \not\subset C$
निम्नलिखित में बतलाइए कि $A = B$ है अथवा नहीं है
$A=\{a, b, c, d\} ; B=\{d, c, b, a\}$
निम्नलिखित समुच्चयों को रोस्टर रूप में लिखिए
$C =\{x: x$ दो अंकों की ऐसी प्राकृत संख्या है जिसके अंकों का योगफल $8$ है