एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्धआयु $20$ मिनट है उन समय बिन्दुओं का अन्तर क्या है जब वह क्रमश: $33\% $ व $67\% $ विघटित है ........मिनट

  • [AIIMS 2000]
  • A

    $10$ 

  • B

    $20$

  • C

    $30$

  • D

    $40$ 

Similar Questions

एक रेडियोएक्टिव नमूने की अर्द्ध-आयु $1$ माह है जिस पर लेबल लगा है ‘‘सक्रियता $=1$ को $2$ माइक्रोक्यूरी’' दो माह पहेले इसकी सक्रियता ........... माइक्रोक्यूरी होगी

  • [AIPMT 1988]

किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्धआयु $48$ घण्टे है। इसका $\frac{1}{{16}}$ भाग क्षय होने में लगा समय ........ घण्टे है

रेडियोसक्रिय तत्व के एक नमूने की अर्द्ध आयु $1$ घण्टा है। समय $t = 0$ पर इसमें $8 \times {10^{10}}$ परमाणु उपस्थित हैं। $t = 2$ घण्टे से  $t = 4$ घण्टे की अवधि मेंं विघटित होने वाले परमाणुओं की संख्या होगी

एक ताजे काटे गये पेड़ की लकड़ी के टुकड़े से प्रति मिनट $20$ क्षय होते हैं। उसी आकार का लकड़ी का टुकड़ा एक म्यूजियम से प्राप्त होता हैं (जो कि लकड़ी कई वर्ष पुरानी कटी हुई है) जो कि प्रति मिनट $2$ क्षय दर्शाता है ; यदि $C ^{14}$ की अर्ध आयु 5730 वर्ष हैं, तब म्यूजियम से प्राप्त लकड़ी के टुकड़े की आयु हैं लगभग $\dots$

  • [JEE MAIN 2014]

एक रेडियोसक्रिय पदार्थ की सक्रियता $A$ एवं सक्रिय परमाणुओं की संख्या $N$ के बीच सही वक्र है