झील पर बनी बर्फ की होती है

  • A

    अधिक ऊष्मीय चालकता, इससे और अधिक बर्फ बनने में सहायता मिलती है

  • B

    बहुत कम ऊष्मीय चालकता और अधिक बर्फ बनने को रोकती है

  • C

    इससे तेजी के साथ संवहन होता है और बर्फ बनने में मन्दन करती है

  • D

    यह अच्छी उत्सर्जक है

Similar Questions

एक दीवार दो परतों $A$ और $B$ की बनी है। इन परतों की मोटाई समान है परन्तु पदार्थ अलग-अलग हैं। $A$ के पदार्थ की ऊष्मा चालकता $B$ से दुगनी है। तापीय साम्य अवस्था में दीवार के सिरों का तापान्तर $36°C$ है, परत $A$ के सिरों पर तापान्तर......... $^oC$ होगा

  • [IIT 1980]

दो भिन्न पदार्थों का ऊष्मा चालकता गुणांकों का अनुपात $5 : 4$ है। यदि इन पदार्थों की दो छडे़ं जिनका अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्रफल बराबर है और इनका ऊष्मीय प्रतिरोध बराबर हैं, तो उनकी लम्बाइयों का अनुपात होगा

खाना पकाने के बर्तन के लिए सबसे उपयुक्त वह होगा जिसके लिये

निम्नलिखित में से कौनसी वृत्ताकार छड़ (त्रिज्या $ r$ तथा लम्बाई $ l$ ) जिनमें प्रत्येक समान पदार्थ से बनी है तथा जिनके सिरों के बीच तापान्तर समान है, अधिकतम ऊर्जा का चालन करेगी

  • [AIPMT 2005]

दो पतले कम्बल उनकी कुल  मोटाई  के तुल्य एक कम्बल, की तुलना में अधिक गर्माहट देते हैं क्योंकि