यदि किसी द्विघात समीकरण के मूलों के समांतर माध्य एवं गुणोत्तर माध्य क्रमश : $8$ तथा $5$ हैं, तो द्विघात समीकरण ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let the root of the quadratic equation be $a$ and $b$

According to the given condition,

$A. M.=\frac{a+b}{2}=8 \Rightarrow a+b=16$        ........$(1)$

$G.M.$ $=\sqrt{a b}=5 \Rightarrow a b=25$          .........$(2)$

The quadratic equation is given by,

$x^{2}-x(\text { Sumof roots })+(\text { Product of roots })=0$

$x^{2}-x(a+b)+(a b)=0$

$x^{2}-16 x+25=0$         [ Using $(1)$ and $(2)$ ]

Thus, the required quadratic equation is $x^{2}-16 x+25=0$

Similar Questions

$n$ प्रेक्षणों के व्युत्क्रमों के माध्य का व्युत्क्रम, $n$ प्रेक्षणों का है

तीन धनात्मक संख्याएं बढ़ती गुणोत्तर श्रेढ़ी में हैं। यदि इस गुणोत्तर श्रेढी की बीच वाली संख्या दुगुनी कर दो जाए, तो नई बनी संख्याएं समांतर श्रेढ़ी में हो जाती हैं। गुणोत्तर श्रेढ़ी का सार्वअनुपात है:

  • [JEE MAIN 2014]

यदि दो राशियों का अनुपात $9:1$ है, तो दोनों राशियों के बीच गुणोत्तर और हरात्मक माध्य का अनुपात होगा 

माना $a, b, c$ तथा $d$ धनात्मक वास्तविक संख्याएँ हैं तथा $a+b+c+d=11$ है। यदि $a^5 b^3 c^2 d$ का उच्चतम मान $3750 \beta$ है, तो $\beta$ का मान है -

  • [JEE MAIN 2023]

यदि गुणोत्तर माध्य $= 18$ और समान्तर माध्य $= 27$, तो हरात्मक माध्य होगा