यदि $f(x) = 3x - 5$ है, तो ${f^{ - 1}}(x) =$

  • [IIT 1998]
  • A

    $\frac{1}{{3x - 5}}$

  • B

    $\frac{{x + 5}}{3}$

  • C

    अस्तित्वहीन है चूँकि $f$ एकैकी नहीं है

  • D

    अस्तित्वहीन है चूँकि $f$ आच्छादक नहीं है

Similar Questions

निम्नलिखित फलनों में से कौनसा फलन प्रतिलोम फलन है

मान लीजिए कि $f: N \rightarrow Y , f(x)=4 x+3,$ द्वारा परिभाषित एक फलन है, जहाँ $Y =\{y \in N : y=4 x+3$ किसी $x \in N$ के लिए $\}$। सिद्ध कीजिए कि $f$ व्युत्क्रमणीय है। प्रतिलोम फलन भी ज्ञात कीजिए।

मान लीजिए कि $f: w \rightarrow W , f(n)=n-1$, यदि $n$ विषम है तथा $f(n)=n+1$, यदि $n$ सम है, द्वारा परिभाषित है। सिद्ध कीजिए कि $f$ व्युत्क्रमणीय है। $f$ का प्रतिलोम ज्ञात कीजिए। यहाँ $W$ समस्त पूर्णाकों का समुच्चय है।

$f(x)=x^{2}+4$ द्वारा प्रदत्त फलन $f: R _{+} \rightarrow[4, \infty)$ पर विचार कीजिए। सिद्ध कीजिए कि $f$

व्युत्क्रमणीय है तथा $f$ का प्रतिलोम $f^{-1}, f^{-1}(y)=\sqrt{y-4},$ द्वारा प्राप्त होता है, जहाँ $R$ सभी ऋणेतर वास्तविक संख्याओं का समुच्चय है।

मान लीजिए कि $S =\{a, b, c\}$ तथा $T =\{1,2,3\}$ है। $S$ से $T$ तक के निम्नलिखित फलनों $F$ के लिए $F ^{-1}$ ज्ञात कीजिए, यदि उसका अस्तित्व है :

$F =\{(a, 3),(b, 2),(c, 1)\}$