यदि त्रिघातीय समीकरण $a{x^3} + b{x^2} + cx + d = 0$ के मूल गुणोत्तर श्रेणी में हैं, तब

  • A

    ${c^3}a = {b^3}d$

  • B

    $c{a^3} = b{d^3}$

  • C

    ${a^3}b = {c^3}d$

  • D

    $a{b^3} = c{d^3}$

Similar Questions

यदि एक $G.P.$ के चार धनात्मक क्रमागत पदों के योग तथा गुणनफल क्रमशः $126$ तथा $1296$ हैं, तो ऐसी सभी $G.P.$ के सार्व अनुपातों का योग है

  • [JEE MAIN 2023]

यदि $a, b, c$ तथा $d$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं तो दिखाइए कि $\left(a^{2}+b^{2}+c^{2}\right)\left(b^{2}+c^{2}+d^{2}\right)=$ $(a b+b c+c d)^{2}$

यदि धनात्मक पदों की एक गुणोत्तर श्रेढ़ी के दूसरे, तीसरे तथा चौथे पदों का योगफल $3$ है तथा इसके छठे, सातवें और आठवें पदों का योगफल $243$ है, तो इस गुणोत्तर श्रेढ़ी के प्रथम $50$ पदों का योगफल है

  • [JEE MAIN 2020]

$500$ रुपये धनराशि $10 \%$ वार्षिक चक्रवृद्धी ब्याज पर $10$ वर्षों बाद क्या हो जाएगी, ज्ञात कीजिए ?

यदि गुणोत्तर श्रेणी का चौथा, सातवाँ और दसवाँ पद क्रमश: $a, b$ और $c$ हों, तो $a,\;b,\;c$ में सम्बन्ध होगा