${(x + a)^n}$ के विस्तार में दूसरा, तीसरा तथा चौथा पद क्रमश: $240, 720$ और $1080$ हैं, तो $n$ का मान होगा
$15$
$20$
$10$
$5$
गुणांक ज्ञात कीजिए
$(x+3)^{8}$ में $x^{5}$ का
यदि ${\left( {{x^2} + \frac{k}{x}} \right)^5}$ के विस्तार में $x $ का गुणांक $270$ हो, तो $k =$
$\left(7^{1 / 5}-3^{1 / 10}\right)^{60}$ के द्विपद प्रसार में अपरिमेय पदों की कुल संख्या होगी
यदि $(a+b)^{n}$ के प्रसार में प्रथम तीन पद क्रमशः $729,7290$ तथा $30375$ हों तो $a, b,$ और $n$ ज्ञात कीजिए।
निम्नलिखित के प्रसार में व्यापक पद लिखिए
$\left(9 x-\frac{1}{3 \sqrt{x}}\right)^{18}$ के प्रसार में $13$ वाँ पद ज्ञात कीजिए।