यदि वेग-समय ग्राफ की आकति $AMB$ के आकार की है तो तदनरूप से त्वरण-समय ग्राफ की आकति क्या होगी?
Slope of $v-t$ graph gives acceleration
नीचे दिए गए कथनों को ध्यान से पढिए और कारण बताते हुए व उदाहरण देते हुए बताइए कि वे सत्य हैं या असत्य, एकविमीय गति में किसी कण की
$(a)$ किसी क्षण चाल शून्य होने पर भी उसका त्वरण अशून्य हो सकता है ।
$(b)$ चाल शून्य होने पर भी उसका वेग अशून्य हो सकता है ।
$(c)$ चाल स्थिर हो तो त्वरण अवश्य ही शून्य होना चाहिए ।
$(d)$ चाल अवश्य ही बढ़ती रहेगी, यदि उसका त्वरण धनात्मक हो ।
किसी कण का वेग-विस्थापन ग्राफ, चित्र में दिखाया गया है।
इसी कण का त्वरण-विस्थापन ग्राफ निम्नलिखित में से किसके द्वारा दर्शाया जाएगा?
यदि किसी कण का वेग $v = {(180 – 16x)^{1/2}}$ मी./सै. हो, तो इसका त्वरण ………$ms^{-2}$ होगा
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.