यदि वेग $v,$ त्वरण $A$ तथा बल $F$ को मूल राशियाँ मान लिया जाए, तो कोणीय संवेग का $v,\,A$ और $F$ के पदों में विमीय सूत्र होगा

  • A

    $F{A^{ - 1}}v$

  • B

    $F{v^3}{A^{ - 2}}$

  • C

    $F{v^2}{A^{ - 1}}$

  • D

    ${F^2}{v^2}{A^{ - 1}}$

Similar Questions

पास्कल-सैकण्ड निम्न में से किसकी विमा के समान है

विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?

  • [KVPY 2017]

यदि बल $(\mathrm{F})$, वेग $(\mathrm{V})$ तथा समय $(\mathrm{T})$ को मूलभूत भौतिक राशियाँ मान लिया जाये, तो घनत्व का विमीय सूत्र होगा:

  • [JEE MAIN 2023]

समान विमाओं वाला युग्म है

धारिता का विमीय सूत्र है

  • [IIT 1983]