किसी नलिका से बहने वाले द्रव के क्रांतिक वेग $v _{ c }$ की विमाओं को $\left[\eta^{ x } \rho^{ y } r ^{ x }\right]$ से निर्दिप्ट किया जाता है जहाँ $\eta, \rho$ तथा $r$ क्रमश: द्रव का श्यानता गुणांक, द्रव का घनत्व तथा नलिका की त्रिज्या है, तो $x , y$ तथा $z$ क्रमश: मान है

  • [AIPMT 2015]
  • A

    $1,1,1$

  • B

    $1,-1,-1$

  • C

    $-1,-1,1$

  • D

    $-1,-1,-1$

Similar Questions

स्तम्भ

स्तम्भ II

 $(i)$ क्यूरी

 $(A)$ $ML{T^{ - 2}}$

 $(ii)$ प्रकाश वर्ष 

 $(B)$ $M$

 $(iii)$ परावैद्युत सामथ्र्य

 $(C)$ विमाहीन

 $(iv)$ परमाणु भार

 $(D)$ $T$

 $(v)$ डेसीबल

 $(E)$ $M{L^2}{T^{ - 2}}$

 

 $(F)$ $M{T^{ - 3}}$

 

 $(G)$ ${T^{ - 1}}$

 

 $(H)$ $L$

 

 $(I)$ $ML{T^{ - 3}}{I^{ - 1}}$

 

 $(J)$ $L{T^{ - 1}}$

सही मेल का चुनाव कीजिए

  • [IIT 1992]

दो राशियों $A$ तथा $B$ की विमायें भिन्न है। निम्न में से किस गणितीय संक्रिया की भौतिक सार्थकता हैं

विमीय विश्लेषण की नींव किसके द्वारा रखी गयी

समीकरण $P = \frac{{a - {t^2}}}{{bx}}$ में $P$ दाब, $x$ दूरी तथा $t$ समय है तब $\frac{a}{b}$ की विमा होगी

एक कण का वेग $v$ (सेमी/सैकण्ड) समय $t$ (सैकण्ड में) के पदों में निम्न सूत्र द्वारा व्यक्त किया गया है $v = at + \frac{b}{{t + c}}$ $a,\,\,b$ व $c$ की विमायें होंगी

  • [AIPMT 2006]