मात्रकों की किसी पद्धति में यदि बल $(F)$, त्वरण $(a)$ एवं समय $(T) $ को मूल मात्रक माना जाये तो ऊर्जा का विमीय-सूत्र होगा
$F{A^2}T$
$FA{T^2}$
${F^2}AT$
$FAT$
किस भौतिक राशि की विमा ${M^1}{T^{ - 3}}$ के तुल्य है
यदि वेग $[ V ]$, समय $[ T ]$ तथा बल $[ F ]$ मूल राशियां मानी जाएं, तो द्रव्यमान की विमा होगी।
यदि $L$किसी प्रेरक कुण्डली का प्रेरकत्व है एवं इसमें से $i$ धारा बह रही है, तब $L{i^2}$ की विमायें हैं
यदि $P$ विकिरण दाब, $c$ प्रकाश की चाल एवं $Q$ प्रति सैकन्ड इकाई क्षेत्रफल पर गिरने वाली विकिरण ऊर्जा को प्रदर्शित करते है, तो अशून्य पूर्णांक $x,\,y,$तथा $z$ का मान, जबकि ${P^x}{Q^y}{c^z}$ विमाहीन है, होगा
$C{V^2}$ की विमायें निम्न विमा से मिलती है