किसी परीक्षा के एक प्रश्नपत्र में $12$ प्रश्न हैं जो क्रमश: $5$ तथा $7$ प्रश्नों वाले दो खंडों में विभक्त हैं अर्थात् खंड $I$ और खंड $II$. एक विद्यार्थी को प्रत्येक खंड से न्यूनतम $3$ प्रश्नों का चयन करते हुए कुल $8$ प्रश्नों को हल करना है। एक विद्यार्थी कितने प्रकार से प्रश्नों का चयन कर सकता है ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

It is given that the question paper consists of $12$ questions divided into two parts - Part $I$ and Part $II$, containing $5$ and $7$ questions, respectively.

A student has to attempt $8$ questions, selecting at least $3$ from each part. This can be done as follows.

$(a)$ $3$ questions from part $I$ and $5$ questions from part $II$

$(b)$ $4$ questions from part $I$ and $4$ questions from part $II$

$(c)$ $5$ questions from part $I$ and $3$ questions from part $II$

$3$ questions from part $I$ and $5$ questions from part $II$ can be selected in $^{5} C _{3} \times^{7} C _{5}$ ways.

$4$ questions from part $I$ and $4$ questions from part $II$ can be selected in $^{5} C _{4} \times^{7} C _{4}$. Ways.

$5$ questions from part $I$ and $3 $ questions from part $II$ can be selected in $^{5} C_{5} \times^{7} C_{3}$ ways.

Thus, required number of ways of selecting questions

$=^{5} C_{3} \times^{7} C_{5}+^{5} C_{4} \times^{7} C_{4}+^{5} C_{5} \times^{7} C_{3}$

$=\frac{5 !}{2 ! 3 !} \times \frac{7 !}{2 ! 5 !}+\frac{5 !}{4 ! 1 !} \times \frac{7 !}{4 ! 3 !}+\frac{5 !}{5 ! 0 !} \times \frac{7 !}{3 ! 4 !}$

$=210+175+35=420$

Similar Questions

$5$ लड़कियों तथा $7$ लड़कों को एक गोल मेज पर इस प्रकार बैठाने, कि कोई भी दो लड़कियाँ एक साथ न बैठें, के तरीकों की संख्या है

  • [JEE MAIN 2023]

ताश के $52$ पत्तों को चार व्यक्तियों में कितने प्रकार से बॉटा जा सकता है ताकि तीन व्यक्तियों में प्रत्येक के पास $17$ पत्ते हों और चौथे के पास केवल एक पत्ता हो

  • [IIT 1979]

$6$ लड़कों तथा $4$ लड़कियों में से $7$ का एक समूह बनाना है। यदि समूह में लड़के बहुसंख्यक रहें, तो यह कितने तरीके से बनाया जा सकता है  

यदि ${ }^{n} C _{8}={ }^{n} C _{2},$ तो ${ }^{n} C _{2}$ ज्ञात कीजिए।

$1,2,0,2,4,2,4$ अंकों के प्रयोग द्वारा $1000000$ से बड़ी कितनी संख्याएँ बन सकती हैं ?