$6$ आदमी एवं $4$ औरतों में से $5$ सदस्यों की एक समिति कितने प्रकार से बनाई जा सकती है, यदि समिति में कम से कम $1$ औरत अवश्य हो

  • [IIT 1968]
  • A

    $186$

  • B

    $246$

  • C

    $252$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

कथन$-1:$ $10$ एक जैसी गैंदों का $4$ विभिन्न बक्सों में बांटने के तरीकों की संख्या ताकि कोई बर्स्सा खाली न हो, ${ }^{9} C_{3}$ है।

कथन$-2:$ $9$ विभिन्न स्थानों में से $3$ स्थान चुने जाने के तरीकों की संख्या ${ }^{9} C_{3}$ है।

  • [AIEEE 2011]

$m$ पुरूष तथा $n$ महिलाओं को एक सरल रेखा में इस प्रकार बैठाना है, कि दो महिलाएँ एक साथ न बैठें। यदि $m > n$ हो, तब दर्शाइये कि इन्हें बैठाने के कुल प्रकार हैं

  • [IIT 1983]

नगर निगम के $12$ सदस्यों में से एक या अधिक सदस्यों की एक समिति कितने प्रकार से बनायी जा सकती है

एक  विद्यार्थी  को $13$ प्रश्नों में से $10$ प्रश्नों के उत्तर देने हैं जबकि उसे प्रथम $5$ प्रश्नों में से $4$ प्रश्न हल करना आवश्यक है,  विद्यार्थी  को उपलब्ध प्रश्न चुनने के तरीकों की संख्या है  

उन तरीकों की संख्या, जब $16$ समान घन है जिनमें $11$ नीले और शेष लाल है, को एक पंक्ति में रखा जाता है ताकि दो लाल घनों के बीच में कम से कम दो नीले घन हों, होगी

  • [JEE MAIN 2022]