$5$ लड़के और $4$ लड़कियों में से $3$ लड़के और $3$ लड़कियों की टीमें बनाने के कितने तरीके हैं ?
A team of $3$ boys and $3$ girls is to be selected from $5$ boys and $4$ girls.
$3$ boys can be selected from $5$ boys in $^{5} C_{3}$ ways.
$3$ girls can be selected from $4$ girls in $^{4} C_{3}$ ways.
Therefore, by multiplication principle, number of ways in which a team of $3$ boys and $3$ girls can be selected $=^{5} C_{3} \times^{4} C_{3}=\frac{5 !}{3 ! 2 !} \times \frac{4 !}{3 ! 1 !}$
$=\frac{5 \times 4 \times 3 !}{3 ! \times 2} \times \frac{4 \times 3 !}{3 !}$
$=10 \times 4=40$
एक भ्रमण करती हुई क्रिकेट टीम में $16$ खिलाड़ी हैं, जिसमें $5$ गेंदबाज तथा $2$ विकेट कीपर हैं। इनमें से $11$ खिलाड़ियों की ऐसी कितनी टीमें चुनी जा सकती हैं जिसमें तीन गेंदबाज तथा एक विकेट कीपर हो
$22$ खिलाड़ियों में से $10$ खिलाड़ियों की एक टीम कितने प्रकार से बनाई जा सकती है, जबकि $6$ विशेष खिलाड़ी सदैव टीम में सम्मिलित रहें तथा $4$ विशेष खिलाड़ी सदैव टीम से बाहर रहें
$5000$ तथा $10,000$ के बीच अंकों $1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9$ का प्रयोग करके कितनी संख्याएँ बनायी जा सकती हैं जबकि प्रत्येक अंक, प्रत्येक संख्या में एक से अधिक बार सम्मिलित न किया गया हो
$10$ लाल तथा $8$ सफेद गेंदों वाले थैले में से $5$ लाल तथा $4$ सफेद गेंदें कितने प्रकार से निकाली जा सकती हैं
प्राकृत संख्या $n$ का न्यूनतम मान जो कि $C(n,\,5) + C(n,\,6)\,\, > C(n + 1,\,5)$ को संतुष्ट करता है, होगा