$1$ मीटर लम्बी छड़ी $2.7 \times {10^8}m{s^{ - 1}}$ के वेग से गतिमान है। छड़ी की अभासी लम्बाई ........... $m$ है (जहाँ$c = 3 \times {10^8}$ मी/सै)

  • A

    $10 $

  • B

    $0.22$

  • C

    $0.44$

  • D

    $2.4$

Similar Questions

मिलीकन के आवेश ज्ञात करने की विधि में निम्न में से किस नियम का उपयोग होता है ?

इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान निम्न में से किस कारण से बदलता है

मिलिकन तेल बूँद के प्रयोग में $1.8 \times {10^{ - 14}}kg$ द्रव्यमान की एक आवेशित तेल की बूँद इसकी प्लेटों के मध्य स्थिर है। प्लेटों के मध्य की दूरी $0.90 cm$​ तथा विभवान्तर $2.0$ किलो वोल्ट है। तेल की बूँद पर इलेक्ट्रॉन की संख्या है

जब इलेक्ट्रॉन का पुँज वैद्युत क्षेत्र से गुजरता है तब उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। यदि यही पुँज चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजरे तब

एक इलेक्ट्रॉन को $1000$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया गया है। इसका वेग लगभग है