चित्र में दिखाये गये घन की भुजा ' $a$ ' के फलक $ABOD$ के केन्द्र से फलक $BEFO$ के केन्द्र तक जाने वाला सदिश होगा ?
$\frac{1}{2}\,a\,\left( {\hat k - \hat i} \right)$
$\frac{1}{2}\,a\,\left( {\hat i - \hat k} \right)$
$\frac{1}{2}\,a\,\left( {\hat j - \hat i} \right)$
$\frac{1}{2}\,a\,\left( {\hat j - \hat k} \right)$
$5\, N$ तथा $10\, N$ का परिणामी बल ........ $N$ नहीं हो सकता है
चित्र में दर्शाये अनुसार, एक व्यक्ति किसी वृत्ताकार पथ पर बिन्दु $A$ से $B$ पर जाता है। यदि उसके द्वारा तय की गई दूरी $60\,m$ है, तो विस्थापन के परिमाण का सन्निकट मान $.......m$ होगा। (दिया है, $\cos 135^{\circ}=-0.7$ )
दो सदिशों $\overrightarrow{ A }$ तथा $\overrightarrow{ B }$ के परिमाण समान है। $(\overrightarrow{ A }+\overrightarrow{ B })$ का परिमाण $(\overrightarrow{ A }-\overrightarrow{ B })$ के परिमाण का $n$ गुना है। $\overrightarrow{ A }$ तथा $\overrightarrow{ B }$ के मध्य कोण है।
तीन बलों के निम्न समुच्चय किसी वस्तु पर कार्य करते हैं, किस समुच्चय का परिणामी शून्य नहीं हो सकता
$F$ परिमाण के दो बलों के परिणामी का परिमाण $F$ है। दोनों बलों के बीच कोण ........ $^o$ है