मान लीजिए कि समुच्चय $A =\{1,2,3,4,5,6,7\}$ में $R =\{(a, b): a$ तथा $b$ दोनों ही या तो विषम हैं या सम हैं$\}$ द्वारा परिभाषित एक संबंध है। सिद्ध कीजिए कि $R$ एक तुल्यता संबंध है।
साथ ही सिद्ध कीजिए कि उपसमुच्चय $\{1,3,5,7\}$ के सभी अवयव एक दूसरे से संबंधित है, और उपसमुच्चय $\{2,4,6\}$ के सभी अवयव एक दूसरे से संबंधित है, परंतु उपसमुच्चय $\{1,3,5,7\}$ का कोई भी अवयव उपसमुच्चय $\{2,4,6\}$ के किसी भी अवयव से संबंधित नहीं है।
Given any element $a$ in $A$, both $a$ and $a$ must be either odd or even, so that $(a, a) \in R$ Further, $(a, \,b) \in R $ $\Rightarrow$ both $a$ and $b$ must be either odd or even $\Rightarrow(b, a) \in$ $R$ similarly, $(a,\, b) \in R$ and $(b,\, c) \in R$ $\Rightarrow$ all elements $a, \,b,\, c,$ must be either even or odd simultaneously $\Rightarrow(a, \,c) \in R$. Hence, $R$ is an equivalence relation. Further, all the elements of $\{1,3,5,7\}$ are related to each other, as all the elements of this subset are odd. Similarly, all the elements of the subset $ \{2,4,6\} $ are related to each other, as all of them are even. Also, no element of the subset $\{1,3,5,7\}$ can be related to any element of $\{2,4,6\}$ , as elements of $\{1,3,5,7\}$ are odd, while elements of $\{2,4,6\}$ are even.
यदि $R _1$ तथा $R _2$, समुच्चय $\{1,2, \ldots, 50\}$ में सम्बन्ध इस प्रकार है -
$R _1=\left\{\left( p , p ^{ n }\right): p\right.$ एक अभाज्य तथा $n \geq 0$ एक पूर्णांक है $\}$ और $R _2=\left\{\left( p , p ^{ n }\right): p\right.$ एक अभाज्य तथा $n =0$ या 1$\}$.तब, $R _1- R _2$ में अवयवों की संख्या है $.........$
सिद्ध कीजिए कि किसी कॉलेज के पुस्तकालय की समस्त पुस्तकों के समुच्चय $A$ में $R =\{(x, y): x$ तथा $y$ में पेजों की संख्या समान है $\}$ द्वारा प्रदत्त संबंध $R$ एक तुल्यता संबंध है।
समुच्चय $A =\{ a , b , c \}$ पर निम्न दो द्विआधारी संबंधों पर विचार कीजिए
$R _{1}=\{( c , a ),( b , b ),( a , c ),( c , c ),( b , c ),( a , a )\}$
और $R _{2}=\{( a , b ),( b , a ),( c , c ),( c , a ),( a , a ),( b , b ),( a , c )\}$ तो
यदि $R = \{ (x,\,y)|x,\,y \in Z,\,{x^2} + {y^2} \le 4\} $, $Z $ में संबंध है, तब $R $ का प्रान्त $ (Domain)$ है
माना $X $ समुच्चयों का पकिवार है तथा $R, X$ पर $ “A, B $ से विसंघित है” द्वारा परिभाषित संबंध है, तब $R $ है