ऐसे संबंध का उदाहरण दीजिए, जो स्वतुल्य तथा सममित हो किंतु संक्रामक न हो। 

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let $A=\{4,6,8\}$

Define a relation $R$ on $A$ as

$A=\{(4,4),\,(6,6),\,(8,8),\,(4,6),\,(6,4),\,(6,8),\,(8,6)\}$

Relation $R$ is reflexive since for every $a \in A,\,(a, \,a) \in R$

i.e., $\{(4,4),(6,6),(8,8)\}\in R$

Relation $R$ is symmetric since $(a, \,b) \in R \Rightarrow(b, a) \in R$ for all $a, \,b \in R$

Relation $R$ is not transitive since $(4,6),(6,8) \in R,$ but $(4,8)\notin R$

Hence, relation $R$ is reflexive and symmetric but not transitive.

Similar Questions

माना $A = \{1, 2, 3\}, $ तब $A$  पर परिभाषित कुल संबंधों की संख्या क्या होगी

सिद्ध किजिए कि समुच्चय $A =\{x \in Z : 0 \leq x \leq 12\},$ में दिए गए निम्नलिखित संबंधों $R$ में से प्रत्येक एक तुल्यता संबंध है:

$R=\{(a, b): a=b\}$

प्रत्येक दशा में $1$ से संबधित अवयवों को ज्ञात कीजिए।

माना $\mathrm{A}=\{1,2,3,4\}$ तथा $\mathrm{A}$ पर एक संबंध $\mathrm{R}=\{(1,2),(2,3),(1,4)\}$ है। माना $\mathrm{A}$ पर एक तुल्यता संबंध $\mathrm{S}$ है, $\mathrm{R} \subset \mathrm{S}$ है तथा $\mathrm{S}$ में अवयवों की संख्या $\mathrm{n}$ का निम्नतम मान है ...............

  • [JEE MAIN 2024]

यदि $R \subset A \times B$ तथा $S \subset B \times C\,$ है, तो संबंध ${(SoR)^{ - 1}} = $

$P$  से $Q $ में संबंध है