मान लीजिए कि $A =\{1,2\}$ और $B =\{3,4\} . A \times B$ लिखिए। $A \times B$ के कितने उपसमुच्चय होंगे ? उनकी सूची बनाइए

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$A=\{1,2\}$ and $B=\{3,4\}$

$\therefore A \times B=\{(1,3),(1,4),(2,3),(2,4)\}$

$\Rightarrow n(A \times B)=4$

We know that if $C$ is a set with $n(C)=m,$ then $n[P(C)]=2^{m}$

Therefore, the set $A \times B$ has $2^{4}=16$ subsets. These are

$\varnothing,\{(1,3)\},\{(1,4)\},\{(2,3)\},\{(2,4)\},\{(1,3)(1,4)\}$

$,\{(1,3),(2,3)\}$

$\{(1,3),(2,4)\},\{(1,4),(2,3)\},\{(1,4)(2,4)\},\{(2,3)(2,4)\}$

$\{(1,3),(1,4),(2,3)\},\{(1,3),(1,4),(2,4)\},\{(1,3),(2,3),(2,4)\}$

$\{(1,4),(2,3),(2,4)\},\{(1,3),(1,4),(2,3),(2,4)\}$

Similar Questions

मान लीजिए कि $A =\{1,2\}, B =\{1,2,3,4\}, C =\{5,6\}$ तथा $D =\{5,6,7,8\} .$ सत्यापित कीजिए कि

$A \times(B \cap C)=(A \times B) \cap(A \times C)$

यदि $P =\{a, b, c\}$ और $Q =\{r\},$ तो $P \times Q$ तथा $Q \times P$ ज्ञात कीजिए। क्या दोनों कार्तीय गुणन समान हैं ?

मान लीजिए कि $A$ और $B$ दो समुच्चय हैं, जहाँ $n( A )=3$ और $n( B )=2 .$ यदि $(x, 1),$ $(y, 2),(z, 1), A \times B$ में हैं, तो $A$ और $B ,$ को ज्ञात कीजिए, जहाँ $x, y$ और $=$ भिन्न-भिन्न अवयव हैं।

यदि $ (1, 3), (2, 5)$  और $(3, 3), $ $A × B$ के तीन अवयव हैं तथा $A \times B$ के कुल अवयवों की संख्या $6 $ है, तब $A \times B$ के शेष अवयव हैं

यदि $G =\{7,8\}$ और $H =\{5,4,2\},$ तो $G \times H$ और $H \times G$ ज्ञात कीजिए।