मानलिया कि $x_1, x_2, \ldots, x_6$ बहुपद $x^6+2 x^5+4 x^4+8 x^3+16 x^2+32 x+64=0$ के मूल हैं तो

  • [KVPY 2017]
  • A

    $\left|x_i\right|=2, \quad i$ के मात्र एक मान के लिए

  • B

    $\left|x_t\right|=2, \quad t$ के मात्र $2$ मान के लिए

  • C

    $\left|x_i\right|=2, \quad l$ के प्रत्येक मान के लिए 

  • D

    $\left|x_i\right|=2, \quad i$ के किसीभी मान के लिए नही

Similar Questions

माना कि $p_1(x)=x^3-2020 x^2+b_1 x+c_1$ और $p_2(x)=x^3-2021 x^2+b_2 x+c_2$ दो बहुपद हैं; जिसके $\alpha$ एवं $\beta$ दो उभयनिष्ट मूल हैं. मान ले कि $q_1(x)$ एवं $q_2(x)$ बहुपद ऐसे हैं कि $p_1(x) q_1(x)+p_2(x) q_2(x)=x^2-3 x+2$. तब सही तत्समक है:

  • [KVPY 2020]

यदि $a, b, c, d,-5$ तथा 5 के बीच की वास्तविक संख्याएँ इस प्रकार हैं कि $|a|=\sqrt{4-\sqrt{5-a}}, \quad|b|=\sqrt{4+\sqrt{5-b}}, \quad|c|=\sqrt{4-\sqrt{5+c}},|d|=\sqrt{4+\sqrt{5+a}}$ तब गुणांक $abcd$ क्या होगा ?

  • [KVPY 2017]

यदि $x$ वास्तविक है तो ${x^2} - 6x + 13$ का मान कम नहीं होगा

अन्तराल $( - 3,\,3/2)$ में ${x^2} - 3x + 3$ का न्यूनतम मान है

यदि $a + b + c =1, ab + bc + ca =2$ तथा $abc =3$ हैं, तो $a ^{4}+ b ^{4}+ c ^{4}$ बराबर है ................ |

  • [JEE MAIN 2021]