माना $\mathrm{A}=\{1,2,3,4\}$ तथा $\mathrm{A}$ पर एक संबंध $\mathrm{R}=\{(1,2),(2,3),(1,4)\}$ है। माना $\mathrm{A}$ पर एक तुल्यता संबंध $\mathrm{S}$ है, $\mathrm{R} \subset \mathrm{S}$ है तथा $\mathrm{S}$ में अवयवों की संख्या $\mathrm{n}$ का निम्नतम मान है ...............

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $16$

  • B

    $15$

  • C

    $14$

  • D

    $13$

Similar Questions

मान $P$ सभी वास्तविक संख्याओं पर परिभाषित एक ऐसा संबंध है कि $P =\left\{( a , b ): \sec ^{2} a -\tan ^{2} b =1\right\}$ है, तो $P$

  • [JEE MAIN 2014]

$A $ के घात समुच्चय $P(A) $ पर संबंध “का उपसमुच्चय है” है

सिद्ध कीजिए कि समुच्चय $\{1,2,3\}$ में $(1,2)$ तथा $(2,1)$ को अन्तर्विष्ट करने वाले तुल्यता संबंधों की संख्या $2$ है।

माना $R = \{(a, a)\} $ समुच्चय $ A$ में संबंध है, तब $ R$  है

माना $ n(A) = n,$ तब $A$  के सभी संबंधों की कुल संख्या है