माना कि $\bar{z}$ एक सम्मिश्र संख्या (complex number) $z$ के सम्मिश्र संयुग्मी (complex conjugate) को निरूपित करता है। यदि $z$ एक ऐसी शून्येतर ($non-zero$) सम्मिश्र संख्या है जिसके लिए
$(\bar{z})^2+\frac{1}{z^2}$ के वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों भाग (both real and imaginary parts) पूर्णांक (integers) हैं, तब निम्न में से कौन सा (से) $|z|$ के संभावित मान है (हैं) ?
$\left(\frac{43+3 \sqrt{205}}{2}\right)^{\frac{1}{4}}$
$\left(\frac{7+\sqrt{33}}{4}\right)^{\frac{1}{4}}$
$\left(\frac{9+\sqrt{65}}{4}\right)^{\frac{1}{4}}$
$\left(\frac{7+\sqrt{13}}{6}\right)^{\frac{1}{4}}$
यदि $|z|\, = 1$ तथा $\omega = \frac{{z - 1}}{{z + 1}}$ (जहाँ $z \ne - 1)$, तब ${\mathop{\rm Re}\nolimits} (\omega )$का मान होगा
किन्हीं दो सम्मिश्र संख्याओं ${z_1}$,${z_2}$तथा वास्तविक संख्याओं $a$ तथा $b$ के लिये $|(a{z_1} - b{z_2}){|^2} + |(b{z_1} + a{z_2}){|^2} = $
निम्नलिखित सम्मिश्र संख्याओं का मापांक एवं कोणांक ज्ञात कीजिए।
$\frac{1}{1+i}$
यदि ${z_1}.{z_2}........{z_n} = z,$ हो, तब $arg\,{z_1} + arg\,{z_2} + ....$+$arg{z_n}$और $arg\,z$ का अन्तर होगा
यदि $z$ एक सम्मिश्र संख्या हो, तो $z.\,\overline z = 0$ यदि और केवल यदि