माना एक प्रतिदश्रि समष्टि में तीन स्वेच्छ घटनायें ${E_1},{E_2}$ व ${E_3}$ हैं। निम्न में से कौन सा कथन सत्य हैं
$P$ (इनमें से कोई भी एक होगी)
$ = P({\bar E_1}{E_2}{E_3} + {E_1}{\bar E_2}{E_3} + {E_1}{E_2}{\overline E _3})$
$P$ (इनमें से कोई भी न हो)
$ = P({\overline E _1} + {\overline E _2} + {\overline E _3})$
$P$ (इनमें से कम से कम एक हो)
$ = P({E_1} + {E_2} + {E_3})$
$P$ (तीनों घटनायें हो) $= P({E_1} + {E_2} + {E_3})$
जहाँ $P({E_1})$ घटना ${E_1}$ की प्रायिकता है तथा ${\bar E_1}$, ${E_1}$ का पूरक है।
पूर्णांकों $1,2,3, \ldots, 50$ से एक पूर्णांक यादृच्छया चुना जाता है। चुने गए पूर्णांक के $4,6$ तथा $7$ में से कम से कम एक के गुणज होने की प्रायिकता है
यदि $P(A) = 0.25,\,\,P(B) = 0.50$ तथा $P(A \cap B) = 0.14,$ तब $P(A \cap \bar B) =$
यदि $A$ व $B$ दो घटनायें हैं। उनमें से ज्यादा से ज्यादा एक घटना के घटित होने की प्रायिकता है
$A$ तथा $B$ दो ऐसी घटनाएँ हैं कि $P(A) = 0.4$ , $P\,(A + B) = 0.7$,$P\,(AB) = 0.2,$ तो $P\,(B) = $
एक घुड़-दौड़ में तीन घोड़ों के अनुकूल संयोगानुपात $1:2 , 1:3$ व $1:4$ हैं, तो किसी एक घोड़े के द्वारा दौड़ जीते जाने की प्रायिकता है