दो नाभिकों की द्रव्यमान संख्याओं का अनुपात $4: 3$ है। उनके नाभिकीय घनत्वों का अनुपात होगा :
$4: 3$
$\left(\frac{3}{4}\right)^{\frac{1}{3}}$
$1: 1$
$\left(\frac{4}{3}\right)^{\frac{1}{3}}$
एक नाभिक दो छोटे भागों में विखण्डित होता है जिनके वेगों का अनुपात $3: 2$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात $\left(\frac{x}{3}\right)^{\frac{1}{3}}$ है। ' $x$ ' का मान______________ है।
$\beta $- क्षय में
एक नाभिक दो नाभिकों में टूटता है जिनके वेगों का अनुपात $2 : 1$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात होगा (नाभिकीय त्रिज्या)
यदि एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या $A = 40$ एवं इसके इलेक्ट्रॉन वितरण $1{s^2},\;2{s^2},\;2{p^6},\;3{s^2},\;3{p^6}$, है। इसके नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों एवं प्रोटॉनों की संख्या है
एक प्रोटॉन $_8{O^{18}}$ के साथ क्रिया करके $_9{F^{18}}$ बनाता है। इस क्रिया में मुक्त होगा