$632.8\, nm$ तरंगदैर्ध्य का एकवर्णी प्रकाश एक हीलियम-नियॉन लेसर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है। उत्सर्जित शक्ति $9.42\, mW$ है।
$(a)$ प्रकाश के किरण-पुंज में प्रत्येक फ़ोटॉन की ऊर्जा तथा संवेग प्राप्त कीजिए,
$(b)$ इस किरण-पुंज के द्वारा विकिरित किसी लक्ष्य पर औसतन कितने फ़ोटॉन प्रति सेकंड पहुँचेंगे? ( यह मान लीजिए कि किरण-पुंज की अनुप्रस्थ काट एकसमान है जो लक्ष्य के क्षेत्रफल से कम है ), तथा
$(c)$ एक हाइड्रोजन परमाणु को फ़ोटॉन के बराबर संवेग प्राप्त करने के लिए कितनी तेज़ चाल से चलना होगा?
Wavelength of monochromatic light $\lambda=632.8\, nm$
Power of He-be laser $P=9.42\, mW$
$(a)$ Energy of a photon is given by $E = hv$
Or $E=h c / \lambda$
Which gives $E=3.14 \times 10^{-19}\, J$
Now momentum of a photon $p=h / \lambda$
$p=1.05 \times 10^{-27}\, kg m / s$
$(b)$ For a beam of uniform cross-section having cross-sectional area less than target area
$P=E x N$
where $P =$ power emitted
$E =$ energy of photon
$N =$ number of photons Therefore
$N = P / E$
Substitution gives
$N =3 \times 10^{16}$ photons / second
$(c)$ Momentum of $He-Ne$ laser $=1.05 \times 10^{-27} \,kg m / s$
For this much momentum of a hydrogen atom $mv =1.05 \times 10^{-27}$
$v=1.05 \times 10^{-27} / 1.6 \times 10^{-27}$
$v=0.63\, m / s$
The required speed for hydrogen atom is $0.63\, m / s$
$1 \,MeV$ ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग किग्रा/सेकण्ड में है
फोटॉन की ऊर्जा $E = hv$ एवं फोटॉन का संवेग $p = \frac{h}{\lambda }$ है, तो फोटॉन का वेग होगा
$6 .0 \times 10^{14}\, Hz$ आवृत्ति का एकवर्णी प्रकाश किसी लेसर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है। उत्सर्जन क्षमता $2.0 \times 10^{-3} \,W$ है। $(a)$ प्रकाश किरण-पुंज में किसी फ़ोटॉन की ऊर्जा कितनी है? $(b)$ स्त्रोत के द्वारा औसत तौर पर प्रति सेकंड कितने फ़ोटॉन उत्सर्जित होते हैं?
एक फोटॉन $1 \,km$ की ऊँचाई से पृथ्वी के गुरूत्वीय क्षेत्र में गिरता है। इसकी आवृत्ति में परिवर्तन की गणना करने लिए इसके द्रव्यमान को $h v / c^2$ लीजिये। आवृत्ति $v$ में भिन्नात्मक (fractional) परिवर्तन का सन्निकट मान क्या होगा ?
अंतरिक्षयान में एक दिन, पृथ्वी के दो दिनों के तुल्य है। पृथ्वी के सापेक्ष अंतरिक्षयान की चाल होगी