$632.8\, nm$ तरंगदैर्ध्य का एकवर्णी प्रकाश एक हीलियम-नियॉन लेसर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है। उत्सर्जित शक्ति $9.42\, mW$ है।

$(a)$ प्रकाश के किरण-पुंज में प्रत्येक फ़ोटॉन की ऊर्जा तथा संवेग प्राप्त कीजिए,

$(b)$ इस किरण-पुंज के द्वारा विकिरित किसी लक्ष्य पर औसतन कितने फ़ोटॉन प्रति सेकंड पहुँचेंगे? ( यह मान लीजिए कि किरण-पुंज की अनुप्रस्थ काट एकसमान है जो लक्ष्य के क्षेत्रफल से कम है ), तथा

$(c)$ एक हाइड्रोजन परमाणु को फ़ोटॉन के बराबर संवेग प्राप्त करने के लिए कितनी तेज़ चाल से चलना होगा?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Wavelength of monochromatic light $\lambda=632.8\, nm$

Power of He-be laser $P=9.42\, mW$

$(a)$ Energy of a photon is given by $E = hv$

Or $E=h c / \lambda$

Which gives $E=3.14 \times 10^{-19}\, J$

Now momentum of a photon $p=h / \lambda$

$p=1.05 \times 10^{-27}\, kg m / s$

$(b)$ For a beam of uniform cross-section having cross-sectional area less than target area

$P=E x N$

where $P =$ power emitted

$E =$ energy of photon

$N =$ number of photons Therefore

$N = P / E$

Substitution gives

$N =3 \times 10^{16}$ photons / second

$(c)$ Momentum of $He-Ne$ laser $=1.05 \times 10^{-27} \,kg m / s$

For this much momentum of a hydrogen atom $mv =1.05 \times 10^{-27}$

$v=1.05 \times 10^{-27} / 1.6 \times 10^{-27}$

$v=0.63\, m / s$

The required speed for hydrogen atom is $0.63\, m / s$

Similar Questions

$1 \,MeV$ ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग किग्रा/सेकण्ड में है

  • [AIPMT 2006]

फोटॉन की ऊर्जा $E = hv$ एवं फोटॉन का संवेग $p = \frac{h}{\lambda }$ है, तो फोटॉन का वेग होगा

$6 .0 \times 10^{14}\, Hz$ आवृत्ति का एकवर्णी प्रकाश किसी लेसर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है। उत्सर्जन क्षमता $2.0 \times 10^{-3} \,W$ है। $(a)$ प्रकाश किरण-पुंज में किसी फ़ोटॉन की ऊर्जा कितनी है? $(b)$ स्त्रोत के द्वारा औसत तौर पर प्रति सेकंड कितने फ़ोटॉन उत्सर्जित होते हैं?

एक फोटॉन $1 \,km$ की ऊँचाई से पृथ्वी के गुरूत्वीय क्षेत्र में गिरता है। इसकी आवृत्ति में परिवर्तन की गणना करने लिए इसके द्रव्यमान को $h v / c^2$ लीजिये। आवृत्ति $v$ में भिन्नात्मक (fractional) परिवर्तन का सन्निकट मान क्या होगा ?

  • [KVPY 2019]

अंतरिक्षयान में एक दिन, पृथ्वी के दो दिनों के तुल्य है। पृथ्वी के सापेक्ष अंतरिक्षयान की चाल होगी