ओजोन परत किनते तरंगदैर्ध्य के विकिरण को रोकती है ?

  • [AIPMT 1999]
  • A

    $3 \times 10^{-7} $ मी से कम

  • B

    $3 \times 10^{-7} $

  • C

    $3 \times 10^{-7} $ मी से अधिक

  • D

    उपरोक्त सभी।

Similar Questions

एक विद्युत-चुम्बकीय तरंग का संचरण $z-$अक्ष के समानान्तर होती है। स्थिति एवं समय परिवर्ती क्षेत्रों (Fields) का कौनसा जोड़ा इस तरंग को उत्पन्न करता है, स्थिति

एक $TV$ टावर की ऊँचाई $100 m$ है। टावर के चारों ओर औसत जनसंख्या घनत्व $1000$ प्रति $km2$ है। पृथ्वी की त्रिज्या $6.4 \times {10^6} m$ है, तो प्रसारण से घिरी जनसंख्या होगी

एक आवेशित कण अपनी माध्य साम्यावस्था के दोनों ओर $10^{9} \,Hz$ आवृत्ति से दोलन करता है। दोलक द्वारा जनित वैध्यूतचुंबकीय तरंगों की आवृत्ति कितनी है?

मुक्त दिकस्थान (आकाश) में, किसी विधुत चुम्बकीय तरंग में विधुत क्षेत्र का वर्ग-माध्य-मूल मान, $E _{ rms }=$ $6\, V / m$ है, तो चुम्बकीय क्षेत्र का शिखर मान है :

  • [NEET 2017]

कोई $3\, GHz$ आवत्ति की विधुत चुम्बकीय तरंग निर्वात से किसी परावैधुत माध्यम जिसकी सापेक्षिक विधुतशीलता $2.25$ है में प्रवेश करती है। इस माध्यम में इस तरंग की तरंगदैर्ध्य $.......\,\times 10^{-2}\, cm$ होगी।

  • [JEE MAIN 2021]