विद्युत चुम्बकीय तरंगों तथा इलेक्ट्रॉनों की कण प्रकृति एवं तरंग प्रकृति निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित की जा सकती है
इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान कम है, धातु की चादर से विक्षेपित हो जायेगा
$ X-$ किरणें विवर्तित होती हैं, मोटी धातु की चादर से विक्षेपित होंगी
प्रकाश अपवर्तित एवं विवर्तित होता है
प्रकाश विद्युत प्रभाव एवं इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शिता के कारण
किसी निश्चित पदार्थ से टकराने पर इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रतिदीप्त उत्पन्न करने के लिये निम्न में से कौनसा उपकरण उपयुक्त है
कैथोड किरणें, दृष्य प्रकाष किरणों के समान होती हैं क्योंकि
इलेक्ट्रॉन व $\alpha $ कण को विराम से $100 V$ विभवान्तर द्वारा त्वरित करने पर उनके संवेगों का अनुपात होगा
एक इलेक्ट्रॉन $x - $अक्ष के अनुदिश स्थिर वेग से गति कर रहा है। यदि $y - $ अक्ष के अनुदिश एक समरूप विद्युत क्षेत्र लगाया जाए तो $x - y$ तल में इसका पथ होगा
थॉमसन के द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में विद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाता है