क्षैतिज तल पर स्थित $W$ भार के एक पिण्ड पर क्षैतिज से $\theta $ कोण पर एक खिंचाव बल लगाया जा रहा है। यदि घर्षण कोण का मान $\alpha $ हो, तो इस पिण्ड को गति में लाने के लिये आवश्यक बल का मान होगा
$\frac{{W\sin \alpha }}{{g\tan (\theta - \alpha )}}$
$\frac{{W\cos \alpha }}{{\cos (\theta - \alpha )}}$
$\frac{{W\sin \alpha }}{{\cos (\theta - \alpha )}}$
$\frac{{W\tan \alpha }}{{\sin (\theta - \alpha )}}$
स्थैतिक घर्षण के अधिकतम मान को कहते हैं
$5 \,kg$ के एक गुटके को क्षैतिज से $30^{\circ}$ कोण पर बल $F =20\, N$ से चित्रानुसार $(i)$ दशा $(A)$ में धकेलते हैं तथा $(ii)$ दशा $(B)$ में खींचते हैं। गुटके तथा समतल के बीच घर्षण गुणांक $\mu=0.2$ है। इन दो दशाओं $( A )$ तथा $(B),$ में गुटके के त्वरणों के अन्तर का मान $....\,ms^{-2}$ होगा।
$\left( g =10 \,ms ^{-2}\right)$
$98$ न्यूटन का बल बर्फ पर रखे $100$ किग्रा के द्रव्यमान को ठीक गतिशील करने हेतु आवश्यक है। स्थैतिक घर्षण गुणांक का मान होगा
बल $F$ का वह अधिकतम मान ........ $N$ है, ताकि चित्र में प्रदर्शित गुटका, गतिमान न हो सके
अधिकतम स्थैतिक घर्षण बल का मान