सिद्ध कीजिए कि समस्त त्रिभुजों के समुच्चय $A$ में, $R =\left\{\left( T _{1}, T _{2}\right): T _{1}, T _{2}\right.$ के समरूप है$\}$ द्वारा परिभाषित संबंध $R$ एक तुल्यता संबंध है। भुजाओं $3,4,5$ वाले समकोण त्रिभुज $T _{1}$, भुजाओं $5,12,13$ वाले समकोण त्रिभुज $T _{2}$ तथा भुजाओं $6,8,10$ वाले समकोण त्रिभुज $T _{3}$ पर विचार कीजिए। $T _{1}, T _{2}$ और $T _{3}$ में से कौन से त्रिभुज परस्पर संबंधित हैं?
$R =\{\left( T _{1}, T _{2}\right): T _{1}$ is similar to $T _{2}\}$
$R$ is reflexive since every triangle is similar to itself.
Further,
If $\left(T_{1},\, T_{2}\right) \in R,$ then $T_{1}$ is similar to $T_{2} .$
$\Rightarrow T _{2}$ is similar to $T _{1}$
$\Rightarrow\left(T_{2}, T_{1}\right) \in R$
$\therefore R$ is symmetric.
Now,
Let $\left(T_{1}, T_{2}\right),\left(T_{2}, T_{3}\right) \in R$
$\Rightarrow$ Ti is similar to $T _{2}$ and $T _{2}$ is similar to $T _{3}$.
$\Rightarrow T _{1}$ is similar to $T_3$
$\Rightarrow\left(T_{1},\, T_{3}\right) \in R$
$\therefore R$ is transitive.
Thus, $R$ is an equivalence relation.
Now,
We can observe that $\frac{3}{6}=\frac{4}{8}=\frac{5}{10}\left(=\frac{1}{2}\right)$
$\therefore$ The corresponding sides of triangles $T _{1}$ and $T _{3}$ are in the same ratio.
Then, triangle $T _{1}$ is similar to triangle $T _{3}$.
Hence, $T _{1}$ is related to $T _{3}$.
माना $X $ समुच्चयों का पकिवार है तथा $R, X$ पर $ “A, B $ से विसंघित है” द्वारा परिभाषित संबंध है, तब $R $ है
मान लीजिए कि समुच्चय $A =\{1,2,3,4,5,6,7\}$ में $R =\{(a, b): a$ तथा $b$ दोनों ही या तो विषम हैं या सम हैं$\}$ द्वारा परिभाषित एक संबंध है। सिद्ध कीजिए कि $R$ एक तुल्यता संबंध है।
साथ ही सिद्ध कीजिए कि उपसमुच्चय $\{1,3,5,7\}$ के सभी अवयव एक दूसरे से संबंधित है, और उपसमुच्चय $\{2,4,6\}$ के सभी अवयव एक दूसरे से संबंधित है, परंतु उपसमुच्चय $\{1,3,5,7\}$ का कोई भी अवयव उपसमुच्चय $\{2,4,6\}$ के किसी भी अवयव से संबंधित नहीं है।
माना $\mathrm{A}=\{1,2,3, \ldots \ldots \ldots 100\}$ है। माना $\mathrm{A}$ पर, $(x, y) \in R$ यदि और केवल यदि $2 x=3 y$ है, द्वारा परिभाषित एक संबंध $\mathrm{R}$ है। माना $\mathrm{A}$ पर एकसममित संबंध $\mathrm{R}_1$ है, जिससे लिए $\mathrm{R} \subset \mathrm{R}_1$ है तथा $\mathrm{R}_1$ में अवयवों की संख्या $\mathrm{n}$ है। तो $\mathrm{n}$ का न्यूनतम मान है .............
यदि $R$ समुच्चय $A$ पर एक तुल्यता संबंध है, तब ${R^{ - 1}}$ है
मान $P$ सभी वास्तविक संख्याओं पर परिभाषित एक ऐसा संबंध है कि $P =\left\{( a , b ): \sec ^{2} a -\tan ^{2} b =1\right\}$ है, तो $P$