- Home
- Standard 11
- Physics
10-1.Thermometry, Thermal Expansion and Calorimetry
hard
$100°C$ ताप वाली भाप को $20°C$ ताप वाले जल में से होकर गुजारा जाता है। जब जल का ताप $90°C$ हो जाता है उस समय जल की मात्रा........ $gm$ होंगी (भाप की गुप्त ऊष्मा $= 540 \,cal/gm)$
A
$24.8$
B
$24$
C
$36.6$
D
$30 $
Solution

(a) माना $m \,gm$ ग्राम भाप जल में संघनित हो जाती है। यह प्रक्रिया दो चरणों में होती है
जल का ताप $20°C$ से $90°C$ होने में इसके द्वारा ली गई ऊष्मा
$ = 22 \times 1 \times (90 – 20)$
अत: तापीय सन्तुलन में, दी गई ऊष्मा $=$ ली गई ऊष्मा
$\Rightarrow$ $m \times 540 + m \times 1 \times (100 – 90) = 22 \times 1 \times (90 – 20)$
$\Rightarrow$ $m = 2.8$ $gm$
मिश्रण में उपस्थित जल का कुल द्रव्यमान $ = 22 + 2.8 = 24.8\,gm$
Standard 11
Physics