कोणीय आवेग का विमीय सूत्र है :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $\left[\mathrm{M} \mathrm{L}^2 \mathrm{~T}^1\right]$

  • B

    $\left[\mathrm{M} \mathrm{L}^2 \mathrm{~T}^2\right]$

  • C

    $\left[\mathrm{ML} \mathrm{T}{ }^{-1}\right]$

  • D

    $\left[\mathrm{M} \mathrm{L}^2 \mathrm{~T}^{-1}\right]$

Similar Questions

यंग - लाप्लास के नियमानुसार $R$ त्रिज्या वाले साबुन के बुलबुले के अंदर आंतरिक दाब निम्नलिखित समीकरण द्वारा दिया जाता है : $\triangle P=4 \sigma / R$, जहाँ $\sigma$ साबून का पृष्ठ तनाव स्थिरांक है। एतवोस संख्या (Eotvos number) $E_o$ एक विमाहीन (dimensionless) संख्या है जो द्रव की सतह पर उभरे हुए साबुन के बुलबुले के आकार का वर्णन करता है। यह गुरुत्वीय त्वरण $(g)$, घनत्व $(\rho)$ और लाक्षणिक लंबाई (characteristic length) $L$, जो कि बुलबुले की त्रिज्या भी हो सकती है, के द्वारा निरूपित किया जाता है। $E_o$ का एक संभावित व्यंजक है

  • [KVPY 2013]

प्रकाश विधुत प्रभाव में निरोधी विभव $V _{0}$ (stopping potential) की विमाएँ प्लांक स्थिरांक $'h'$, प्रकाश की गति $'c'$ और गुरूत्वाकर्षण स्थिरांक $'G'$, तथा एम्पीयर $A$ में निम्न में से किससे व्यक्त होगा ?

  • [JEE MAIN 2020]

विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?

  • [KVPY 2017]

एक वास्तविक गैस का समीकरण

$\left(\mathrm{P}+\frac{\mathrm{a}}{\mathrm{V}^2}\right)(\mathrm{V}-\mathrm{b})=\mathrm{RT}$ द्वारा दिया गया है, जहाँ

$\mathrm{P}, \mathrm{V}$ तथा $\mathrm{T}$ क्रमशः दाब, आयतन तथा तांपमान है

एवं $\mathrm{R}$ सार्वत्रिक गैस नियतांक है। $\frac{\mathrm{a}}{\mathrm{b}^2}$ की विमा किसके समतुल्य है ?

  • [JEE MAIN 2024]

वह कौनसी भौतिक राशि है जिसका विमीय सूत्र  $\frac{{{\rm{Energy}}}}{{{\rm{Mass}} \times {\rm{Length}}}}$ के तुल्य होगा