समीकरण $W = \frac{1}{2}K{x^2}$ में $K$ की विमा होगी

  • A

    ${M^1}{L^0}{T^{ - 2}}$

  • B

    ${M^0}{L^1}{T^{ - 1}}$

  • C

    ${M^1}{L^1}{T^{ - 2}}$

  • D

    ${M^1}{L^0}{T^{ - 1}}$

Similar Questions

निम्न में से कौनसा सम्बन्ध विमीय रुप से सही है

कोहरे की स्थिति में वह दूरी $d$, जहाँ से सिग्नल स्पष्ट रूप से दिखाई दे, जानने के लिए एक रेलवे इंजीनियर विमीय विश्लेषण का प्रयोग करता है। उसके अनुसार यह दूरी $d$ कोहरे के द्रव्यमान घनत्व $\rho$ सिग्नल के प्रकाश की तीव्रता $S$ (शक्ति/क्षेत्रफल) तथा उसकी आवृत्ति $f$ पर निर्भर है। यदि इंजीनियर $d$ को $S ^{1 / n}$ के समानुपाती पाता है, तब $n$ का मान है :

  • [IIT 2014]

एक समी. में $P$ का समय के साथ संबंध इस प्रकार है $P = P _{0} \exp \left(-\alpha t ^{2}\right)$ जहां $\alpha$ एक नियतांक है, तो $\alpha$ की विमा होगी

  • [AIPMT 1993]

भौतिकी का एक प्रसिद्ध संबंध किसी कण के 'चल द्रव्यमान (moving mass)' $m$ ' विराम द्रव्यमान (rest mass)' $m_{0}$, इसकी चाल $v$, और प्रकाश की चाल $c$ के बीच है । ( यह संबंध सबसे पहले अल्बर्ट आइंस्टाइन के विशेष आपेक्षिकता के सिद्धांत के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुआ था।) कोई छत्र इस संबंध को लगभग सही याद करता है लेकिन स्थिरांक $c$ को लगाना भूल जाता है । वह लिखता है $: m \frac{m_{0}}{\left(1 \quad v^{2}\right)^{1 / 2}}$ । अनुमान लगाइए कि $c$ कहां लगेगा

बरनौली प्रमेय के अनुसार $P + \frac{1}{2}\rho {V^2} + \rho gh = K$ (नियतांक) $K/P$  की विमाऐं निम्न में से किसके समान होगी