यदि प्रकाश वेग $(c)$, सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक $[G]$, प्लांक नियतांक $[h]$ को मूल मात्रकों की तरह प्रयुक्त किया जाये तब इस नयी पद्धति में समय की विमा होगी

  • [AIIMS 2008]
  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    ${G^{1/2}}{h^{1/2}}{c^{ - 5/2}}$

  • B

    ${G^{ - 1/2}}{h^{1/2}}{c^{1/2}}$

  • C

    ${G^{1/2}}{h^{1/2}}{c^{ - 3/2}}$

  • D

    ${G^{1/2}}{h^{1/2}}{c^{1/2}}$

Similar Questions

एक ट्यूब की लम्बाई $\ell$ तथा त्रिज्या $r$ है। इसमें टॉरपीन का तेल बहता है। ट्यूब के दोनों सिरों का दाबान्तर $p$ है तथा श्यानता गुणांक है

$\eta=\frac{p\left(r^{2}-x^{2}\right)}{4 v l}$

जहाँ ट्यूब के अक्ष से $x$ दूरी पर तेल का वेग $v$ है। $\eta$ की विमायें हैं

  • [AIPMT 1993]

$[ {\varepsilon _0} ]$ निर्वात की विघुततशीलता की विमा निरूपित करता है। यदि $M =$ द्रव्यमान, $L =$ लम्बाई, $T =$ समय तथा $A =$ विघुत धारा तो निम्न में से काँन सा विमीय सूत्र सही है ?

  • [JEE MAIN 2013]

किसी नलिका से बहने वाले द्रव के क्रांतिक वेग $v _{ c }$ की विमाओं को $\left[\eta^{ x } \rho^{ y } r ^{ x }\right]$ से निर्दिप्ट किया जाता है जहाँ $\eta, \rho$ तथा $r$ क्रमश: द्रव का श्यानता गुणांक, द्रव का घनत्व तथा नलिका की त्रिज्या है, तो $x , y$ तथा $z$ क्रमश: मान है

  • [AIPMT 2015]

एक बल को निम्न प्रक़ार प्रदर्शित किया गया है $I-a x^2+b t^{1 / 2}$ जसाँ $x$ - गूरी त $t$ - समय है $h^{2 / a}$ की विमाएँ हैं :

  • [JEE MAIN 2024]

$SI$ मात्रकों में एक पदार्थ का घनत्व $128\, kg m ^{-3}$ है। एक ऐसे मात्रकों में, जिसमें लम्बाई की इकाई $25\, cm$ तथा द्रव्यमान की इकाई $50 \,g$ है, इस पदार्थ के घनत्व का आंकिक मान होगा।

  • [JEE MAIN 2019]