एक स्तम्भ, जिसमें $\eta $ श्यानता गुणांक का श्यान द्रव भरा है, में से होकर एक स्टील की छोटी गेंद जिसकी त्रिज्या $r$ है, को गुरुत्वीय त्वरण के अधीन गिराया जाता है। कुछ समय पश्चात गेंद एक नियत मान ${v_T}$ जिसे सीमान्त मान कहते है, को प्राप्त कर लेती है। सीमान्त वेग ${\rm{(i)}}$गेंद के द्रव्यमान $m$ पर ${\rm{(ii)}}$ $\eta $ पर ${\rm{(iii)}}$ $r$ पर ${\rm{(iv)}}$ और गुरुत्वीय त्वरण $g$ पर निर्भर करता है। निम्न में से कौनसा सम्बन्ध विमीय रुप से सही है
${v_T} \propto \frac{{mg}}{{\eta r}}$
${v_T} \propto \frac{{\eta r}}{{mg}}$
${v_T} \propto \eta rmg$
${v_T} \propto \frac{{mgr}}{\eta }$
विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?
निम्न राशियों के युग्मों में से किस की विमायें समान नहीं हैं
व्यंजक$\left[ {M{L^2}{T^{ - 2}}} \right]$ प्रदर्शित करता है
$M{L^{ - 1}}{T^{ - 2}}$ प्रदर्शित करता है