किसी कण के विस्थापन का समीकरण $y = a + bt + c{t^2} - d{t^4}$ है। प्रारम्भिक वेग तथा त्वरण क्रमश: होंगे
$b,\, - 4d$
$ - b,\,2c$
$b,\,2c$
$2c,\, - 4d$
किसी कण के विस्थापन का समीकरण $s = 3{t^3} + 7{t^2} + 14t + 8$ मीटर है। $t = 1$ सैकण्ड पर कण का त्वरण होगा........$ms^{-2}$
एक कण का त्वरण समय $t$ के साथ रैखिक रुप से $bt$ के अनुसार बढ़ रहा है। कण मूल बिन्दु से प्रारम्भिक वेग ${v_0}$ से चलता है। $t$ समय में कण द्वारा तय की गई दूरी होगी
चित्र में दिखाए गए प्रत्येक ग्राफ के लिए किसी उचित भौतिक स्थिति का सुझाव दीजिए :
निम्न कथनों में से सत्य कथन है
एक वस्तु उत्तर दिशा में $6$ मीटर, पूर्व दिशा में $8$ मीटर तथा ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर $10$ मीटर गति करती है। प्रारंभिक स्थिति से वस्तु का परिणामी विस्थापन होगा