किसी एकवर्णीय विकिरण के वैद्युत क्षेत्र घटक को निम्न प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है

$\overrightarrow{ E }=2 E _{0} \;\hat{i} \;\cos\; k z \;\cos \omega t$

उसके चुम्बकीय क्षेत्र $\overrightarrow{ B }$ का मान होगा

  • [JEE MAIN 2017]
  • A

    $\frac{{2{E_0}}}{c}\hat j\,\sin\, kz\,\cos\, \omega t$

  • B

    $-\frac{{2{E_0}}}{c}\hat j\,\sin\, kz\,\sin\, \omega t$

  • C

    $\frac{{2{E_0}}}{c}\hat j\,\sin\, kz\,\sin\, \omega t$

  • D

    $\frac{{2{E_0}}}{c}\hat j\,\cos\, kz\,\cos\, \omega t$

Similar Questions

एक लम्बे सीधे तार का प्रतिरोध $R$, त्रिज्या $ a$  एवं लम्बाई $l$ है तथा इसमें $I$ परिमाण की नियत धारा प्रवाहित होती है, तो तार के लिए पोंटिंग सदिश का मान होगा

$x$-दिशा में चलती हुई किसी विद्युत चुम्बकीय तरंग की आवृत्ति $2 \times 10^{14} Hz$ है तथा इसका विद्युत क्षेत्र $27 \; Vm ^{-1}$ है। तो, दिये गये निम्नांकित विकल्पों में से कौन सा विकल्प, इस तरंग के चुम्बकीय क्षेत्र को प्रकट करता है ?

  • [JEE MAIN 2015]

किसी समतल वैद्युतचुम्बकीय तरंग का चुम्बकीय क्षेत्र निम्नवत दिया गया है

  • [NEET 2022]

निर्वात् में विद्युत-चुम्बकीय तरंग का वेग होता है

  • [AIIMS 2002]

माना कि लेजर प्रकाश की तीव्रता $\left(\frac{315}{\pi}\right) W / m ^{2}$ है। इस स्त्रोत के संगत $rms$ विधुत क्षेत्र का निकटतम मान $v / m$ की इकाई में निकटतम पूर्णांक में हैं I

$\left(\epsilon_{0}=8.86 \times 10^{-12} C ^{2} Nm ^{-2} ; c =3 \times 10^{8} ms ^{-1}\right)$

  • [JEE MAIN 2020]