कलन-विधि का उपयोग कर एकसमान त्वरण के लिए शुद्धगतिक समीकरण प्राप्त कीजिए |
$2\,m/{\sec ^2}$ के एकसमान त्वरण से गतिमान किसी पिण्ड का वेग $10\,m/\sec $ है। $4\sec $ के अन्तराल के पश्चात् इसका वेग होगा.........$m/\sec $
एकसमान त्वरण से गतिमान किसी ट्रेन का इंजन वेग $u$ से किसी सिग्नल के खम्बे से गुजरता है तथा ट्रेन का आखिरी डिब्बा उसी खम्बे से वेग $v$ से गुजरता है। वह वेग, जिससे इसी ट्रेन का मध्यबिन्दु सिग्नल के खम्बे से गुजरता है, होगा।