- Home
- Standard 11
- Mathematics
9.Straight Line
easy
उस बिन्दु का बिन्दुपथ, जिसकी किन्हीं दो परस्पर लम्बवत् रेखाओं से दूरियों का योग $2$ इकाई है (प्रथम चतुर्थांश में), है
A
$x + y + 2 = 0$
B
$x + y = 2$
C
$x - y = 2$
D
इनमें से कोई नहीं
Solution

(b) माना $P\,({x_1},{y_1})$ अभीष्ट बिन्दु है।
$P\,({x_1},{y_1})$ से, अक्षों $OX$ व $OY$ पर क्रमश: $PM$ व $PN$ लम्ब खींचते हैं।
दिया है, $PM + PN = 2$ ……$(i)$
किन्तु, $PM = {y_1},PN = {x_1}$
$(i)$ ${y_1} + {x_1} = 2$
अत: $({x_1},{y_1})$ का बिन्दुपथ $x + y = 2$ है,
जो कि एक सरल रेखा है।
Standard 11
Mathematics