एक छड़ चुम्बक के अन्दर चुम्बकीय बल रेखाएँ

  • [AIEEE 2003]
  • A

    चुम्बक के दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती हैं

  • B

    चुम्बक के उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर होती है

  • C

    अस्तित्व में नहीं रहती

  • D

    छड़ चुम्बक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर निर्भर करती है

Similar Questions

विलगित (isolated) बिन्दु से $d $ दूरी पर $m $ इकाई  ध्रुव प्राबल्य का वायु में चुम्बकीय प्रेरण का मान होगा

एक चुम्बक का द्विध्रुव आघूर्ण $M$ तथा इसकी अक्ष पर चुम्बकीय विभव $V $ है। द्विध्रुव आघूर्ण $\frac{M}{4}$ वाली एक अन्य चुम्बक के कारण उसी बिन्दु पर चुम्बकीय विभव होगा

$50 \,gm $ भार एवं $10 \,cm $ लम्बाई   की दो एकसमान छड़ चुम्बकें चित्रानुसार एक काँच नलिका में ऊध्र्वाधर स्थित हैं। इनके समान ध्रुव चित्रानुसार आमने-सामने है। ऊपर वाली चुम्बक नीचे वाली चुम्बक से वायु में इस प्रकार सन्तुलित रहती है कि इनके पास वाले ध्रुवों के बीच की दूरी $ 3\,mm$  है। प्रत्येक चुम्बक की ध्रुव सामथ्र्य ......$ amp × m$ होगी

दो छड़ चुम्बकों के चुम्बकीय आघूणो  र्की तुलना कर सकते हैं

किसी चुम्बक के केन्द्र से $R $ दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता समानुपाती होती है