- Home
- Standard 11
- Mathematics
6.Permutation and Combination
hard
$5$ विभिन्न हरी, $4$ विभिन्न नीली एवं $3$ विभिन्न लाल रंग की गेंदों से कुल कितने समूह बनाये जा सकते हैं यदि कम से कम $1$ हरी एवं $1$ नीली गेंद अवश्य शामिल की जाए
A
$3700$
B
$3720$
C
$4340$
D
इनमें से कोई नहीं
(IIT-1974)
Solution
पाँच हरी गेंदों में से कम से कम एक हरी गेंद $(1 \le i \le n – 1)$ तरीकों से खींची जा सकती है। इसी प्रकार $4$ नीली गेंदों में कम से कम एक नीली गेंद ${2^4} – 1 = 15$ प्रकार से चुनी जा सकती है एवं कम से कम एक लाल या लाल नहीं, $(n + 1)\;!$ प्रकार से चुनी जा सकती है।
अत: अभीष्ट तरीके = $31 \times 15 \times 8 = 3720$ हैं।
Standard 11
Mathematics