अतिपरवलय के किसी बिन्दु से इसकी अनन्तस्पर्शियों पर खींचे लम्बों का गुणनफल है

  • A

    $\frac{{{a^2}{b^2}}}{{{a^2} + {b^2}}}$

  • B

    $\frac{{{a^2} + {b^2}}}{{{a^2}{b^2}}}$

  • C

    $\frac{{ab}}{{\sqrt a + \sqrt b }}$

  • D

    $\frac{{ab}}{{{a^2} + {b^2}}}$

Similar Questions

प्रतिबंधों को संतुष्ट करते हुए अतिपरवलय का समीकरण ज्ञात कीजिए

नाभियाँ $(±4,0)$, नाभिलंब जीवा की लंबाई $12$ है।

प्रतिबंधों को संतुष्ट करते हुए अतिपरवलय का समीकरण ज्ञात कीजिए

शीर्ष $(\pm 2,0),$ नाभियाँ $(±3,0)$

एक अतिपरवलय जिसके अनुप्रस्थ (transverse) अक्ष की लम्बाई $\sqrt{2}$ है और उसके नाभिकेन्द्र, दीर्घवृत्त $3 x^{2}+4 y^{2}=12$ के नाभिकेन्द्रों के बराबर है। तो अतिपरवलय निम्न में से किस बिन्दु से होकर नहीं जाता है?

  • [JEE MAIN 2020]

अतिपरवलय $9{x^2} - 16{y^2} = 144$ की नाभि है    

वक्र $\frac{{{x^2}}}{{{A^2}}} - \frac{{{y^2}}}{{{B^2}}} = 1$ पर स्थित एक बिन्दु है