- Home
- Standard 11
- Mathematics
14.Probability
hard
किसी शतरंज बोर्ड के तीन वर्गो को यदृच्छया चुना जाता है, तो दो वर्गो के समान रंग के एवं एक के भिन्न रंग के होने की प्रायिकता होगी
A
$\frac{{16}}{{21}}$
B
$\frac{8}{{21}}$
C
$\frac{{32}}{{12}}$
D
इनमें से कोई नहीं
Solution
(a) तीन वर्गों को ${}^{64}{C_3}$ प्रकार से एवं दो एक रंग, एक अन्य रंग का निम्न दो परस्पर अपवर्जी तरीकों से चयन किया जा सकता है
$(i)$ दो सफेद तथा एक काला व $(ii)$ दो काले तथा एक सफेद ।
अत: अनुकूल प्रकार $ = {}^{32}{C_2} \times {}^{32}{C_1} + {}^{32}{C_1} \times {}^{32}{C_2}.$
$\therefore $ अभीष्ट प्रायिकता $ = \frac{{2\left( {{}^{32}{C_1}.{}^{32}{C_2}} \right)}}{{{}^{64}{C_3}}} = \frac{{16}}{{21}}.$
Standard 11
Mathematics