दो पांसे एक साथ फेंकने पर योग $2, 8$ या $12$ आने की प्रायिकता है

  • A

    $\frac{5}{{18}}$

  • B

    $\frac{7}{{36}}$

  • C

    $\frac{7}{{18}}$

  • D

    $\frac{5}{{36}}$

Similar Questions

तीन सिक्के एक बार उछाले जाते हैं। वर्णन कीजिए।

तीन घटनाएँ जो परस्पर अपवर्जी और निःशेष हैं।

एक साधारण वर्ष में $53$ रविवार होने की प्रायिकता है

ताश की एक गड्डी से एक पत्ता यदृच्छया निकाला जाता है इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाला गया पत्ता न तो पान का और न ही बादशाह हो

एक सारणिक, दो कोटि के सभी सारणिकों के समुच्चय में से जिनके अवयव $0$ या $1$ हैं, यदृच्छया चुना जाता है। सारणिक के अशून्य होने की प्रायिकता है

तीन सिक्के एक बार उछाले जाते हैं। निम्नलिखित की प्रायिकता ज्ञात कीजिए

न्यूनतम $2$ चित्त प्रकट होना