एक धात्विक चादर में असमान व्यास $d_1$ व $d_2$ $({d_1} > {d_2})$ के दो छिद्र हैं। यदि चादर को गर्म किया जाये तब
दोनों $d_1$ व $d_2$ घट जायेंगे
दोनों $d_1$ व $d_2$ बढ़ जायेंगे
$d_1$ बढ़ेगा एवं $d_2$ घटेगा
$d_1$ घटेगा एवं $d_2$ बढ़ेगा
एक घात्विक गोले के आयतन में वृद्धि $0.24\%$ है, यदि इसका ताप $40°C$ से बढ़ा दिया जाये। धातु का रेखीय प्रसार गुणांक ……$°C$ है।
$5$ लीटर बेंजीन का वजन
लम्बई $L$ तथा त्रिज्या $r$ की एकसमान बेलनाकार छड़ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक $Y$ है। जब इस छड़ का तापमान $T$ से बढ़ाते हैं तथा उस पर कुल अनुदैर्ध्य संपीडन बल $F$ लगाते हैं, तो उसकी लम्बाई अपरिवर्तित रहती है। छड़ के पदार्थ के आयतन प्रसार गुणांक का लगभग मान होगा।
एक पेण्डुलम वाली घड़ी $0°C$ पर सही समय देती है। इसका औसत रेखीय प्रसार गुणांक $\alpha /^\circ C$ है। यदि ताप में वृद्धि $t°C$ हो, तब प्रतिदिन घड़ी द्वारा सेकण्डों में कमी होगी
$NTP$ पर जल $100°C$ पर उबलता है। गहरी खदान के अन्दर जल किस ताप पर उबलेगा