नीचे दिए गए आंकड़ों की सहायता से किसी गतिमान पिंड के लिए विस्थापन-समय ग्राफ खींचिए।

समय $(s)$ $0$ $2$ $4$ $6$ $8$ $10$ $12$ $14$ $16$
विस्थापन $(m)$ $0$ $2$ $4$ $4$ $4$ $6$ $4$ $2$ $0$

 इस ग्राफ का उपयोग करके पहले $4\, s$ के लिए अगले $4\, s$ के लिए तथा अंतिम $6\, s$ के लिए पिंड का औसत वेग ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Average velocity for first $4\,\sec $

Average velocity $=\frac{\text { change in displacement }}{\text { Total time taken }}$

$v=\frac{4-0}{4-0}=\frac{4}{4}=1 \,ms ^{-1}$

For next $4\sec $ , $v=\frac{4-4}{8-4}=\frac{0}{4}=0 \,ms ^{-1}$

(or as $x$ remains the same from $4$ to $8\,\sec $, velocity is zero)

For last $6\,\sec , v=\frac{0-6}{16-10}=-\,1\,m s^{-1}$

1151-s21

Similar Questions

यदि किसी पिंड का विस्थापन, समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती है, तो वह वस्तु गमन करती है

नीचे दिए गए प्रकरणों में से किसमें, चली गई दूरी तथा विस्थापन के परिमाण समान होते हैं ?

कोई पिंड विराम से गति आरंभ करके पहले $2\, s$ में $20\, m$ तथा अगले $4\, s$ में $160\, m$ चलता है। आरंभ से $7\, s$ के पश्चात् इसका वेग क्या होगा ?

गति के समीकरण किसी एकसमान वेग से गमन करते पिंड के लिए किस प्रकार परिवर्तित होते हैं ?

चित्र का कौन-सा ग्राफ एकसमान गति का सही निरूपण करता है ?