- Home
- Standard 11
- Physics
14.Waves and Sound
medium
किसी लम्बी बेलनाकार नली के एक सिरे के नजदीक $n$ आवृत्ति उत्पन्न करने वाला एक कम्पित स्वरित्र रखा है नली चित्र में दिखाये अनुसार पाश्र्व से भी खुली है एवं इसमें एक चलित परावर्तक पिस्टन लगा हुआ है। यदि पिस्टन $8.75 cm$ दूरी चलता है, ध्वनि की तीव्रता अधिकतम से न्यूनतम तक बदलती है यदि ध्वनि की चाल $350 m/s$ है तब $n$ का मान होगा .... $Hz$

A
$500$
B
$1000 $
C
$2000$
D
$4000$
Solution
जब पिस्टन को $8.75cm$ दूरी से विस्थापित किया जाता है, तब उत्पन्न पथान्तर $2 \times 8.75\,cm = 17.5\,cm$ है उच्चिष्ठ से निम्निष्ठ होने के लिए उपरोक्त पथान्तर $\frac{\lambda }{2}$ होना चाहिए
$\therefore$$\frac{\lambda }{2} = 17.5 cm$
$\Rightarrow$ $\lambda = 35cm = 0.35m$
इसलिए $v = n\lambda $
$\Rightarrow$ $n = \frac{v}{\lambda } = \frac{{350}}{{0.35}} = 1000Hz$
Standard 11
Physics